भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
नवगछिया जिला पुलिस अंतर्गत परबत्ता थाना के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक में महिला को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होना नवगछिया जिला पुलिस के कर्मियों के लिए यह कोई नया मामला नही है, पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आते रहे है। हालांकि न्यूज वन झारखंड बिहार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला परबत्ता थाना के गोनरचक निवासी है। उसका पुत्र भी मारपीट में घायल हो गया है। महिला व उसके पुत्र को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया है। जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि गोनरचक निवासी बबलू मिश्रा घर बना रहे थे। वह जबरन मेरे जमीन पर छज्जा दे रहे थे। छज्जा देने का विरोध जब उन्होंने किया तो उनलोगों ने मारपीट की।
वहीं आरोप यह भी है कि महिला के साथ परबता थाना के पुलिस पदाधिकारी ने भी मारपीट की है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरह से पुलिस के द्वारा महिला को पीटा जा रहा है और युवक के द्वारा वीडियो बनाए जाने पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा धमकाया भी जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने वीडियो जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिए है।Bhagalapur: महिला को पीट रही परबत्ता पुलिस का वीडियो वायरल, एसपी ने वीडियो की जांच कर कार्यवाही के दिए आदेश; देखें वीडियो
— News One Jharkhand (@News1Jharkhand) May 29, 2023
देखें पूरी खबर https://t.co/JElQKO6Lrh pic.twitter.com/BAXWU71ya5
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा है कि यदि वायरल वीडियो के आधार पर यदि पुलिस ने महिला को पीटा है तो उस पुलिसकर्मी पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी और यदि वीडियो को गलत तरीके से पुलिस को बदनाम करने के मकसद से वायरल किया गया है तो वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।