Gopalganj: पुलिस ने गांजा और खाली खोखा के साथ एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश

गोपालगंज जिले के आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस महकमे में गठित QRT-B टीम द्वारा शहर के लक्ष्मी होटल के सामने गली में छापेमारी करते हुए गांजा और खाली खोखा के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अंकित कुमार है तथा वह छोटेलाल प्रसाद का पुत्र है। यह आरोपी गोपालगंज शहर के ही सरेया वार्ड नं0 4 का निवासी है। 

इसके घर से पुलिस ने और भी कई संवेदनशील सामग्री बरामद किया है।  पुलिस द्वारा बरामद आपत्तिजनक सामानों में 8mm का खोखा उन्नीस पीस, 7.65mm खोखा दस पीस, तीन खोखा बिना अंकित, रेडमी और विवो का दो मोबाईल फोन एवं 202 ग्राम गांजा शामिल है। पुलिस ने अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। तथा इस मामले में अब आगे पूछताछ की जा रही है