गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले की उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट प्रखंड के रामपुर खरेया क्षेत्र में वाहन जांच कर दस पेटी बियर के साथ एक लग्जरी वाहन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों गिरफ्तार युवक मुजफ्फरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
इन आरोपियों के पास से पकड़े गए बियर को पुलिस ने जप्त कर लिया है साथ ही इनके वाहन को भी जप्त कर अपने साथ ले गई है। गिरफ्तार इन तीनों युवकों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक चंदन कुमार, अमित कुमार और सुशील कुमार तीनों मुजफ्फरपुर क्षेत्र के ही निवासी हैं। जानकारी के अनुसार तीनों तस्कर शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर में सप्लाई करने जा रहे थे, इसी बीच वे अचानक पुलिस के हत्थे चढ़ गये।