गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय सभागार में सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल, हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुराग कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान)साक्षी राय, पुलिस निरीक्षक सदर हीरालाल , मीरगंज अंचल, सभी थानाध्यक्षों ओ०पी० प्रभारी, अपर थानाध्यक्षो एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी की उपस्थिति में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। अपराध गोष्ठी में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने महत्वपूर्ण निर्णयादेश जारी किए हैं।
दिए आदेश के अनुसार प्रत्येक थाने में थानाध्यक्ष के अतिरिक्त एक अपर थानाध्यक्ष होंगे, जो थानाध्यक्ष के अनुपस्थिति में थाना की दैनिकी के प्रभार में रहेंगे। साथ ही उक्त अवधि में थाना पर आये हुए प्रत्येक आगंतुकों से व्यवहृत तरीके बात करते हुए उनके समस्याओं का निदान भी करेंगे। थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष के आवास थाना परिसर में रहेंगे या दो सौ मीटर के अंदर ही दोनों पदाधिकारियों के आवास होंगे।
थाना में आये वादी या वादिनी की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें प्राथमिकी की एक प्रति नियमित रूप से हस्तगत कराया जायेगा
थाने पर आये प्रभावित व्यक्ति के आवेदन पत्र को स्वीकार करते हुये उन्हें पावती पत्र भी थाना से निर्गत किया जायेगा तथा पीड़ित के आवेदन पर पंद्रह दिनों के अंदर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। किसी भी आवेदक को थाना परिसर में तीस मिनट से अधिक समय तक नहीं रोका जायेगा ग्राम अपराध पंजी में ऐसे अपराधकर्मी जो महत्वपूर्ण कांडों में अरोपपत्रित है, उनका नाम पता, गांव और अपराध दर्ज किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन-02 में सत्य पाये गये अभियुक्तों का नाम, पता ग्राम अपराध पंजी में अंकित करना सुनिश्चित करेंगें।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी शराब माफियाओं का नाम, पता ग्राम अपराध पंजी में अंकित करना करेंगे सुनिश्चित
अपने क्षेत्र के दस टाप अपराधकर्मियों की सूची ग्रामवार तैयार करेंगे ताकि सूचीबद्ध अपराधकर्मी के विरूद्ध सप्ताह में तीन बार थानाध्यक्ष एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दो बार छापामारी करेंगे। तथा अधोहस्ताक्षरी द्वारा कुख्यात अपराधकर्मी के विरूद्ध एक बार छापामारी किया जायेगा। सभी थानाध्यक्ष चक्रा ऐप इंस्टॉल करेंगे साथ ही अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास अपलोड करेंगे। नियमित रूप से चका ऐप के माध्यम से अपराधियों की पहचान करते रहेंगे
आगामी पर्व-त्योहारों पर विधि-व्यवस्था का संधारण सुगमतापूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे
धार्मिक पर्व और त्योहारों के अवसर पर डीजे के प्रयोग पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। सभी डीजे संचालकों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए वित्तीय क्षमता के अनुरूप अधिकतम 5 से 10 लाख तक बाउंड डाउन हेतु प्रस्ताव भेजा जा सकता है। जिन शस्त्र धारकों पर बाउण्ड डाउन कराया जाता है तो उनके विरूद्ध शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द कराने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। पुलिस कल्याण मद में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं चिकित्सकीय उपचार हेतु चिकित्सा कोष गठित है। सभी थानाध्यक्ष इस लाभप्रद योजना की जानकारी पुलिस कर्मियों के बीच साझा करेंगे। थाने में आये आगंतुकों या आवेदक के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। जिस थाना में आरओ नहीं लगा है, वैसे थानाध्यक्ष आर ओ लगाने हेतु अधोहताक्षरी के कार्यालय में प्रस्ताव समर्पित करेंगें।
तीन सौ दिनों से अधिक से लंबित कांडों की अनुसंधानकर्तावार सूची तैयार करने व पॉकेट डिस्पोजल कांडो को डेली रिपोर्ट में अंकित करने को भी कहा गया
जिले के विभिन्न थानों में पर्यवेक्षण हेतु लंबित कांडों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ ऐसे कांड भी है जो वर्ष 2022 में प्रतिवेदित हुये है एवं उसका पर्यवेक्षण अभी तक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक द्वारा नहीं किया गया है। इस संबंध में पर्यवेक्षी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर घटनास्थल पर पहुँच कर पूर्व से लंबित एवं वर्तमान में प्रतिवेदित कांडों का पर्यवेक्षण शीघ्र करेंगे। माह अप्रैल 2023 में कुल प्रतिवेदित 695 कांडों की तुलना में निष्पादित
कांडों की संख्या-688 है, जो अत्यंत खेदजनक है। दूसरी बैठक 22 तारीख को करें जिसमें यह देखें कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन किया गया है अथवा नहीं, यदि नही तो पुनः दिशा-निर्देशित करें एवं तीसरी बैठक महीने के तीस तारीख को करें जिसमें यह देखें कि अनुसंधानकर्ता कांड का निष्पादन किये या नही। वहीं सोशल मीडिया या फेसबूक आदि पर शस्त्र के साथ प्रदर्शन करने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।