Bihar: गोपालगंज जिले के पंचदेवरी मगहिया में मारपीट कर की गई युवक की हत्या, हत्यारा हुआ फरार


गोपालगंज, बिहार 
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश


गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मगहिया गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है। मृत युवक पंचदेवरी प्रखंड के मगहिया गांव के सुरेंद्र साह का पुत्र तेइस वर्षीय दीना साह था। 
घटना कि सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीना साह अपने घर के बगल में खेत की सिंचाई कर रहा था ,तभी उसके एक पटीदार दीना साह नामक युवक को अपने साथ लेकर कल्याणपुर चला गया। इसी बीच शनिवार की देर रात लगभग 10 बजे दीना साह के पड़ोसी ने मोबाइल के द्वारा सूचना दी। दीना साह को करेंट लग गयी है और हम उसे लेकर भोरे अस्पताल में आये हैं। 

जब दीना साह के परिजन भोरे पहुंचे तब तक दीना की मौत हो गयी थी| दीना साह के परिजनों को देखते ही पटीदार फरार हो गया। मृत युवक के पिता सुरेन्द्र साह ने आरोप लगाया कि मेरे पुत्र दीना साह की हत्या मेरे पटीदार ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कर दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे कटेया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

वही मृतक के पिता के आरोप के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पटीदारों के द्वारा मारपीट कर दीना साह की हत्या की गई है । वैसे पूरे इस केस में पुलिस तहकीकात कर रही है। हत्या कैसे हुई, कब हुई और क्यों हुई, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।   मामले का खुलासा बहुत जल्दी हो जाएगा ।