Bihar: सांसद सुशील मोदी ने बागेश्वर सरकार पर बयानबाजी को लेकर राजद को दी चेतावनी, जानिए क्या कहा...??



पटना

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में सियासत कदम से कदम मिलाकर चल रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजद बागेश्वर सरकार पर बयानबाजी को लेकर राजद को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि राजद को बेवजह हिंदू संतों को निशाना नहीं बनाना चाहिए। अगर आप ओवैसी को नहीं रोक पाए तो धीरेंद्र शास्त्री को कैसे रोक पाएंगे?

पटना में बागेश्वर सरकार के प्रवचन कार्यक्रम की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार को राजद से जुड़े एक वकील ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया. उसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता इस विवाद में कूद पड़े हैं। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने पर राजद पर बड़ा हमला बोला है.

सुशील मोदी ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री और उनके व्यक्तित्व के बारे में राजद के लोग बहुत गलत बातें कर रहे हैं. इससे माहौल खराब हो सकता है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बागेश्वर सरकार के समर्थकों के बीच इसका संदेश जा रहा है। अनावश्यक संघर्ष की स्थिति बन रही है। अर्जुन कि लोगों को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।

मोदी ने कहा कि सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में साधु-संतों के समर्थकों की संख्या बहुत बड़ी है। राजद के बड़े से बड़े नेता आज आएंगे तो 10 हजार की भीड़ जुटेगी। लेकिन बागेश्वर बाबा के पीछे एक बार में 2 लाख से ज्यादा लोग खड़े होंगे। हिंदू साधु-संतों के खिलाफ इस तरह के बयान ठीक नहीं हैं। ऐसा करके राजद के लोग गलती कर रहे हैं।

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की घोषणा होते ही तेज प्रताप यादव ने घेराव करने का ऐलान कर दिया था. उसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने उन्हें जेल में डालने की वकालत की, इस बीच बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम ने बागेश्वर बाबा को ढोंगी करार दिया. तमाम नेताओं ने कहा कि ऐसे लोग हिंदू और सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं। सुशील मोदी की प्रतिक्रिया ने इन दांव-पेंचों को जन्म दिया है।

सुशील मोदी ने पूछा कि क्या राजद के लोग मुस्लिम धर्म या ईसाई धर्मगुरुओं के खिलाफ ऐसा कोई बयान दे सकते हैं? क्या उनके पास उन्हें रोकने की शक्ति है? सुशील मोदी ने कहा कि अगर ओवैसी बिहार आए तो क्या राजद के लोग उन्हें रोक पाए थे? बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम पर गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, इससे माहौल खराब होगा।

बिहार की राजधानी पटना में 13 मई से 17 मई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन कार्यक्रम होने जा रहा है, इस दौरान बागेश्वर बाबा हनुमान कथा सुनाएंगे, लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है, इसे देखते हुए आयोजन समिति ने जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। तैयारी से पहले बिहार में सियासी खींचतान जोरों पर है. मामला कोर्ट भी पहुंच गया है।