गिरिडीह
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महासचिव अरविंद यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय व मेहताब आलम मंगलवार को जिले के नई पुलिस लाइन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गिरिडीह जिला पुलिस संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव शकील बश्के समेत कई अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश संघ के अधिवेशन के साथ प्रतिनिधि का चुनाव होना है.
प्रतिनिधि के रूप में अच्छे अधिकारियों के चयन के लिए प्रदेश संघ की प्रांतीय संस्था प्रदेश भर में भ्रमण कर रही है। 15 जून को प्रतिनिधिमंडल के प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे, जबकि 16 जून को मतदान के साथ ही मतगणना भी होगी. रांची में होने वाले अधिवेशन में कई अहम मुद्दों पर फैसला होना है. उन्होंने कहा कि राज्य भर के पुलिस अधिकारियों द्वारा अक्सर कई शिकायतें की जाती हैं। इसे हल करने के लिए प्रतिनिधिमंडल अच्छे प्रतिनिधियों का चुनाव करने का प्रयास करेगा। साथ ही समस्याओं का समाधान भी हो सकता है।
प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य संघ के दबाव में पूरे प्रदेश में एएसआई स्तर के करीब एक हजार अधिकारियों को एसआई स्तर पर पदोन्नत किया गया है, जबकि अगली कैबिनेट बैठक में एएसआई स्तर की नई नियुक्ति पर फैसला हो सकता है. जिससे पुलिस अधिकारियों पर काम का बोझ कम हो सके। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग तैयार किया जा रहा है।
प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा की पुलिस अधिकारियों के स्वास्थ्य बीमा के लिए भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. संभवत अगले कैबिनेट के बैठक में इसका फैसला हो कि हर अधिकारी का 10 लाख का बीमा कराया जाए. इधर बैठक में गिरिडीह एसोसिसिशन के मुकेश दयाल सिंह, पुलिस अधिकारी श्रवण सिंह,ओमप्रकाश सिंह,प्रवीण कुमार,अरविंद पाठक समेत कई अधिकारी शामिल हुए.