Giridih: दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस



बेंगाबाद, गिरिडीह

बदवारा पंचायत के रहमतनगर गांव में 27 वर्षीय फैमा खातून ने मंगलवार की सुबह लोहे के पाइप में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन परिजनों ने सास-ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद ससुर महबूब अंसारी, सास व ननद घर से फरार बताए जा रहे हैं.

सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. महिला तीन बच्चों की मां थी। पति सयुम अंसारी बिहार के हंसुआ नवादा में मजदूरी करते हैं। घर में महिला तीन बच्चों के साथ रहती थी। उसके सास, ससुर और ननद बगल के एक मकान में रहते थे। घटना के एक घंटे पहले उसका सास-भाभी से झगड़ा हुआ था।

मृतक के तीन वर्षीय पुत्र असरफ ने इसकी जानकारी दी। कहा जाता है कि मां सुबह जल्दी उठकर घर और बाहर झाडू लगाती हैं। सेंवई बनाकर बच्चों को खिलाई। तीनों बच्चे खेलने चले गए। इसके बाद लोगों ने बाहर से उसे कमरे में लोहे के पाइप से दुपट्टे के सहारे लटका देखा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की में दरवाजा नहीं था। हंगामा होने पर गांव के लोग जमा हो गए।

आक्रोशित मायकेवालों ने किया हो हंगामा

महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन ऑटो व बाइक से रहमत नगर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। मृतक कासिम उर्फ भीखान अंसारी के पिता चितमडीह पंचायत के महतोडीह गांव का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि दस साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी रहमतनगर में सयूम के साथ की थी. सास-भाभी अक्सर बेटी से झगड़ा करती थी और उसे प्रताड़ित करती थी। तीन दिन पहले से सास-भाभी का बेटी से झगड़ा चल रहा था।

इसी बीच सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया। परिजन बिलख बिलख कर रो रहे थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दरवाजा खुलवाया गया और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने दुपट्टा जब्त कर लिया है। इधर थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि महिला का शव फंदे से लटका मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।