बिरनी, गिरिडीह
बिरनी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में सोमवार की देर शाम दिल दहला देने वाला घटना प्रकाश में आया है। बता दें, खाना मांगने पर देर से मिलने पर नाराज पिता ने पहले तो पत्नी के साथ मारपीट किया और इतने में भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह गुस्से से आग बबूला हो कर अपने ही एकलौते बेटे पर टांगी से वार कर दिया। जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, हत्यारा दुलार यादव मजदूरी का काम करता है।
जानकारी के अनुसार मृतक 8 वर्षीय सचिन कुमार आरोपी पिता दुलार यादव का एकलौता बेटा था। वहीं हत्यारे पिता की दो बेटियां भी है। दुलार अपनी एक बेटी का शादी कर चुका है जबकि दूसरी बेटी अभी छोटी है।
इधर, घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लिया साथ ही आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य सह बगोदर विधानसभा प्रभारी अनूप पाण्डेय आजसू के कई कार्यकर्ता के साथ पहुचे और मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग भी किए।