Bihar: गोपालगंज के कुचायकोट में सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारियां पूरी



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के महा शिवपुर धाम जलालपुर में बुधवार से प्रारंभ होने वाले रुद्र महायज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ प्रारंभ होगा। कलश यात्रा भव्य और दिव्य हो इसको लेकर आयोजकों द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही है। 

कलश यात्रा बुधवार की सुबह 9:00 बजे शिवपुरधाम जलालपुर के महायज्ञ स्थल से प्रारंभ होगा ।गाजे-बाजे तथा हाथी घोड़े के साथ निकलने वाली यह कलश यात्रा महा शिवपुर धाम से होकर हनुमान मंदिर जलालपुर होते हुए भाठा शिव कुंड पोखर पर पहुंचेगा। जहां विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरने का कार्य पूर्ण किया जाएगा। पुनः कलश यात्रा मठिया बगीचा होते हुए वापस महायज्ञ स्थल पर आकर समाप्त होगा। 

महायज्ञ समिति से जुड़े पुजारी धर्मेंद्र ने बताया कि सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। 
इस महायज्ञ में कथा वाचन के लिए वृंदावन से गौरव कृष्ण पांडे तथा उत्तर प्रदेश के हमीरपुर झांसी से कथा वाचिका सुश्री प्रज्ञा किरण भारती को आमंत्रित किया गया है ।महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है तथा बुधवार को 9:00 बजे महायज्ञ स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ होगी।