Uttar Pradesh: पुलिस ने किया देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश, 4 महिलाएं गिरफ्तार, फोटो भेजकर लड़कियों को किया जाता था पसंद


उत्तर प्रदेश

यूपी के वाराणसी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री व शराब बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक घर में देह व्यापार का काम चल रहा था. पूरा मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज का है.

वाराणसी में देह व्यापार का पर्दाफाश 

दरअसल भेलूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुलसीपुर महमूरगंज इलाके में रहने वाले रामकुमार सिंह के घर पर छापेमारी की. इस दौरान देह व्यापार में लिप्त चार युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। यही नहीं, मौके से महिलाओं से देह व्यापार में मिले पैसे और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है.

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई महिला 

पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में एक कमरे में एक महिला आपत्तिजनक अवस्था में मिली। जबकि तीन महिलाएं अलग-अलग कमरों में मिलीं। जांच के दौरान कमरे में रखे कूड़ेदान में आपत्तिजनक सामान मिला। पुलिस ने चारों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

देह व्यापार के लिए बनाया गया है एक व्हाट्सएप ग्रुप 

गिरफ्तार महिला से जब वाराणसी पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि देह व्यापार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप चैट बनाई गई है. जिसके जरिए लड़कियों की फोटो क्लाइंट्स तक पहुंचाई जाती हैं। ग्राहकों द्वारा पसंद की जाने वाली लड़कियों के आधार पर पैसा बताया जाता है।