Giridih: इमेजिका हेल्थ में शुरु हुआ कॉर्डियक ओपीडी की सेवा, हार्ट रोगियों को अब नहीं होगी बाहर जाने की जरुरत


 
गिरिडीह

हार्ट रोग से ग्रसित मरीजों को अब गिरिडीह से बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी क्योंकि धनबाद के असर्फी हॉस्पीटल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. सुरज चौहान अब गिरिडीह शहर के बोड़ो स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन सेंटर में अपना योगदान देगें। इसे लेकर बुधवार को इमेजिका हेल्थ सेंटर में प्रेसवार्ता किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान असर्फी हॉस्पीटल के प्रबंध निदेशक हरेन्द्र सिंह, असर्फी हॉस्पीटल के चिकित्सक डा. सुरज चौहान, सुभाष शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय सिंह गुड्डु और चिकित्सक डा. मिहिर कुमार झा समेत इमेजिका के स्टॉफ हेड विशाल कुमार भी मौजूद रहे। 

सुभाष शिक्षण संस्थान के चैयरमेन गुड्डु सिंह ने कहा कि गिरिडीह में हृदय रोग से जुड़े मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रहा है। कारण चाहे जो भी हो, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीजों को जान तक गंवाना पड़ता है। अब ऐसे में धनबाद के असर्फी हॉस्पीटल ने बोड़ो के इस इमेजिका हेल्थ सेंटर में चिकित्सक देने को स्वीकृति दिया है। तो निश्चित रुप से लोगों को राहत मिलेगा। क्योंकि इमेजिका में जिन उपकरणों की जरुरत है। वो सारे उपकरण मौजूद है। तो दुसरी तरफ वक्त पर इलाज मिलने से लोगों की जान बचने की एक उम्मीद भी जगी है। जबकि गिरिडीह से बाहर जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगा। 

इधर, असर्फी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सूरज चव्हाण ने कहा कि खराब जीवनशैली के कारण दिल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। आपात स्थिति में गिरिडीह में कार्डियक ओपीडी की व्यवस्था होनी चाहिए थी। और उन्हें बताया गया कि यह सेवा भी उपलब्ध नहीं है ऐसे में यहां के मरीज भगवान के भरोसे हैं। लेकिन अब असर्फी अस्पताल की मदद से हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को बोडो की इस इमेजिका में कार्डियक ओपीडी की सेवा मिलेगी।

इसकी सारी व्यवस्था असरफी अस्पताल ने की है। असर्फी अस्पताल के प्रबंध निदेशक हरेंद्र सिंह ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. सूरज चव्हाण अब हर महीने के दूसरे और चौथे बुधवार को इमेजिका में सेवाएं देंगे.