Bihar: गोपालगंज जिले में पंचायत उपचुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले मे विभिन्न जगहों पर पंचायत स्तरीय उप चुनाव होना है। इसकी तैयारी जिला प्रसाशन द्वारा पूरी मुस्तैदी से जा चुकी है। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए आज जिला प्रसाशन की टीम ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर फ्लैग मार्च किया है। 

फ्लैग मार्च अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर और हथुआ एवं विभिन्न थानाध्यक्ष के नेतृत्त्व में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर किया गया। इस दौरान लोगो से शांतिपूर्ण मतदान करने को अपील भी की गई। 

जिला प्रशासन द्वारा ये भी निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती करने वाले लोग या किसी के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।