Jharkhand: मां की बेवफाई की सजा मिली दूधमुंहे बच्ची को, पिता ने जमीन पर पटक कर मार डाला


लातेहार

झारखंड के लातेहार जिले में इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक सिरफिरे पिता ने अपनी ही 10 महीने की दूध पिलाने वाली बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का गैर मर्द से अवैध संबंध है और यह बच्चा नहीं है. उसका लेकिन उसकी पत्नी और दूसरे आदमी की बेटी। परिजनों के अनुसार बालिका के जन्म के साथ ही दोनों पति-पत्नी में अवैध संबंधों को लेकर विवाद शुरू हो गया, आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था.

इसी विवाद को लेकर पति दिलीप कुजूर ने सोमवार देर रात अपनी पत्नी कुंती मुंडा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद दिलीप ने बिस्तर पर सो रही 10 माह की बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। कन्या को मारने के बाद राक्षसी पिता घर छोड़कर भाग गया।

बेटी की हत्या कर घर से फरार हुआ पिता 

इधर देर रात बच्ची की हत्या की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, स्थानीय लोगों ने तत्काल लातेहार जिले के महुआडांड़ थाने की पुलिस को सूचना दी, घटना की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस को सूचना मिली. महुआडांड़ थाना पुलिस महुआ टोली गांव और मृतक दूधवाली बालिका पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया, साथ ही हत्यारोपी के पिता दिलीप कुजूर को गांव के ही एक घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि मृतक लड़की उसकी नहीं बल्कि उसकी पत्नी कुंती मुंडा और उसके प्रेमी की थी. उसने पुलिस के सामने अपनी पत्नी को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि उसके कई गैर मर्दों से नाजायज संबंध थे।

अवैध संबंधों को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ शुरू

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 8 साल पहले दिलीप कुजूर और कुंती मुंडा पति-पत्नी की तरह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, इसी दौरान दिलीप और कुंती के दो बच्चे हुए जैसे ही दूसरी लड़की 10 महीने की हुई. जन्म। इसी तरह अवैध संबंधों को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। पति दिलीप कुजूर अपनी पत्नी कुंती मुंडा पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते थे और कहते थे कि यह लड़की उनकी नहीं थी लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उनके अन्य पुरुषों से संबंध थे. के कारण हुआ है।

दूसरी बच्ची के जन्म के बाद दिलीप कुजूर अक्सर शराब के नशे में घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था। सोमवार की देर रात उसने गुस्से में आकर अपनी बेटी को नाजायज बताते हुए जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों व अन्य परिजनों ने प्रशासन से आरोपी हत्यारे पिता को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.