Giridih: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम



गिरिडीह

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कोलडीहा निवासी मो0 रूस्तम का बेटा 35 वर्षीय युवक मोहम्मद साहेब की मौत सड़क हादसे में हो गई। रविवार की शाम को घर से साहेब अपने बाइक से किसी शादी में शामिल होने जा रहा था। इसी क्रम में नो एंट्री खुलने के बाद एक साथ कई ट्रक कोलडीहा के रास्ते गुजर रहा था। जिसके चपेट में आने से साहेब गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल ले गए जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। धनबाद जाने के क्रम में साहेब की मौत हो गई।

इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह सड़क जाम हटाया गया।