गिरिडीह
मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास अमृतधारा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया। प्रोजेक्ट का उद्घाटन राखी झुनझुनवाला, शाखा की पूर्व अध्यक्षा कविता राजगढ़िया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अमृतधारा प्रोजेक्ट के माध्यम से 20 घड़ो के साथ पेयजलापूर्ति की शुरूआत की गई।
मौके पर शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने बताया कि मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक, मकतपुर, पुलिस लाइन, झंडा मैदान, बरगंडा सहित अन्य कई स्थानों पर अमृतधारा प्रोजैक्ट की शुरूआत की जायेगी। जिससे राहगीरों को राह चलते प्यासा ना रहना पड़े। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की पूर्व अध्यक्षा कविता राजगढ़िया, माला जालान, अर्चना केडिया, अंशु केडिया, अनुष्का शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थी।