बगोदर, गिरिडीह
बगोदर थाना क्षेत्र के खटैया गांव स्थित एक कुंए में युवक का शव तैरता हुआ मिला। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाया है। लेकिन युवक पिछले कुछ दिनों से गांव में घर-घर जा कर खाने की मांग करता और पेट पाल रहा था। मृतक कहां का है और खटैया गांव कैसे आया, इसका पता लगाने में ग्रामीण भी जुटे हुए है। इस बीच जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।
जबकि जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी। लेकिन गहराई अधिक रहने के कारण काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से युवक के शव को कुंए को खटिया के सहारे से बाहर निकाला गया। और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मामला हत्या का है या सुसाईड का, पुलिस जांच में जुटी हुई है।