गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड के किशनपुर गांव में सार्वजनिक रास्ते को स्थानीय व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर घर बनाए जाने का कुछ लोगों ने विरोध किया है। इसे लेकर उन्होंने सम्मिलित रूप से खोरिमहुआ एसडीएम को आवेदन देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी देते हुए रामविलास कुमार, शिवशंकर विश्वकर्मा व महेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सहदेव यादव पिता धनेश्वर यादव द्वारा आने जाने वाले सार्वजनिक मार्ग का अतिक्रमण करते हुए 30 से 40 मजदूरों व मशीन लगा कर मार्ग में बाउंड्रीवाल व शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन लोगों द्वारा स्थानीय थाना एवं अंचलाधिकारी को भी आवेदन देकर अतिक्रमण रोकने का मांग किया गया है किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण रोकने व जांच कर कार्यवाही करने का मांग किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसे लेकर उनके द्वारा खोरीमहुआ एसडीएम को भी लिखित आवेदन दिया जा रहा है।