Gawan: वन विभाग व गावां पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही, कई टन ढीबरा किया गया जब्त



गावां, गिरिडीह

गावां वन प्रक्षेत्र अंतर्गत हरलाघाटी में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कई टन ढीबरा कर उसे अपने साथ वन परिसर कार्यालय ले आई है।

जानकारी देते हुई प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन प्रक्षेत्र से ढीबरा का अवैध खनन कर स्टॉक किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम एवं गावां पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से हरलाघाटी में छापेमारी किया गया, जहां एक जगह एकत्रित 5 टन ढीबरा जब्त किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब्त ढिबरा को वह। लोग अपने साथ वन परिसर कार्यालय ले आए हैं। साथ ही ढिबरा के मालिक की पहचान कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, गावां थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राहुल चौबे, उप वन परिसर पदाधिकारी जिलाजित कुमार, हीरा लाल पंडित समेत गावां वन प्रक्षेत्र के सभी कर्मी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।