Gawan: वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, गावां तिसरी के छात्रों ने लिया भाग



गावां, गिरिडीह

प्लस टू हाई स्कूल गावां के प्रांगण में गावां एवं तीसरी प्रखंड के चयनित विद्यालयों के दो-दो छात्र - छात्राओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। 

वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए गावां प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल गावां, मॉडर्न स्कूल गावां, उच्च विद्यालय पसनोर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरुआ समेत सात व तीसरी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल बरमसिया, प्लस टू हाई स्कूल अग्रवाला व उत्क्रमित उच्च विद्यालय भंडारी एवं विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) गिरिडीह नितेश कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड स्तर से प्रारंभ होकर जिला, राज्य और जोनल स्तरों में आयोजन किया जाना है। 

प्रखंड स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को पांच हजार, द्वितीय स्थान वाले को चार हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को तीन हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में विद्यालय एवं संकुल पर किया गया। 

प्रखंड स्तर पर जो प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे वे जिला और राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर होगा। क्विज प्रतियोगिता का विषय वित्तीय साक्षरता (फायनेंसियल लिटरेसी) है। प्रतियोगिता के लिए पाठ्य सामग्री आरबीआई और नेशनल सेंटर फॉर फायनेंसियल एजुकेशन (एनसीएफई) की वेबसाईट पर उपलब्ध है। 

गावां से प्रथम स्थान उउवि पसनौर के मोहित कुमार व पीयूष कुमार, द्वितीय स्थान मॉडर्न स्कूल गावां अमित कुमार व रितेश कुमार व तृतीय स्थान प्लस टू हाई स्कूल गावां से सुप्रतिम कुमार व प्रियम कुमार ने प्राप्त किया। वहीं तीसरी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल बरमसिया से रिया कुमारी व जानवी कुमारी, द्वितीय स्थान प्लस टू हाई स्कूल अग्रवाला से माही कुमारी व गौतम कुमार व उउवि भंडारी से तृतीय स्थान कुंदन विश्वकर्मा व गंगाजल विश्वकर्मा ने प्राप्त किया।

विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व नगद पुरस्कार दिया गया। मौके पर आरबीआई ऑफिसर तापस कुमार महतो, बैंक मैनेजर प्रशांत कुमार, सुजीत कुमार राय, सुनील कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, उमेश कुमार चौधरी, अरविन्द कुमार शर्मा, रोहित कुमार चौहान, जाकिर हुसैन, बिनोद राम समेत कई लोग उपस्थित थे।