Giridih: स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर तिसरी मुख्यालय में की गई बैठक




 
गिरिडीह

स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत तिसरी मुख्यालय के सभागार में मुखिया व पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ संतोष प्रजापति मौजूद थे। 

प्रशिक्षक के रुप में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के विजय कुमार, रितेश कुमार ने अपने पंचायत के हर गांव व मोहल्ला को स्वच्छ रखने को लेकर कई टिप्स व जानकारी दी गई। पंचायत के अंतर्गत पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, स्कूल, सरकारी भवन जहाँ पर शौचालय की पूरी व्यवस्था रखनी है। क्रियाशील शौचालय हो आदि बताया गया।

बैठक में बीपीआरओ राजन कुमार, पीएचडी जेई मणिकांत मंडल, मुखिया किशोरी साव, पिंकेश सिंह, हासिम अंसारी, जानकी यादव, इम्ब्राहिम अंसारी, बसंती मरांडी, पंचायत सेवक इलतास अहमद आदि कई कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।