Gawan: बारात जा रहे अनियंत्रित कार ने ऑटो व बिजली पोल में मारी टक्कर, बाल बाल बचे लोग



गावां, गिरिडीह

डाबर मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात बाराती वाहन अनियंत्रित होकर बिजली पोल व ऑटो में टक्कर मार दिया। जिससे बिजली पोल टूटकर बाराती वाहन व ऑटो पर टूटकर गिर गया जिससे कार व ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

बता दे कि बाराती वाहन तीसरी प्रखंड के चन्दौरी गांव से गावां प्रखंड बगदेडीह गांव बाराती जा रहा था तभी अचानक ड्राइवर को नींद आ गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पोल में टक्कर मार दी जिससे कार, ऑटो व पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगो की माने तो एक बड़ी हादसा टल गया है। वाहन को जब्त कर थाना ले जाया गया है।