Gawan: बाइक से गिर कर युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, किया गया रेफर



गावां, गिरिडीह

गावां थाना क्षेत्र के झाराढाब में बुधवार को एक बाइक सवार युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे लेकर गावां सीएचसी पहुंचें, जहां पर डॉ चंद्रमोहन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।

बताया गया कि मो सत्तार का 25 वर्षीय पुत्र मो शाहिद अपने गांव झाराढाब में बाइक चला रहा था इसी दौरान असंतुलित होकर वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वह हेल्मेट पहना रहता तो उसके सिर में चोट नहीं लगी रहती।