गावां, गिरिडीह
गावां प्रखण्ड के बिश्नीटीकर गांव में आयोजित सात दिवसीय देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में वृंदावन से आई देवी प्रियंका चौधरी के प्रवचन को सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा पहुंचने की कथा का वर्णन किया। बीच बीच में प्रस्तुत किये गए भजन को सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध नजर आए।
रविवार को मंदिर में स्थापित किये जाने वाली प्रतिमा को लेकर यज्ञ समिति व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया। सोमवार को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रवचन के बाद रासलीला का आयोजन किया गया जिसमें वृंदावन से आई कलाकारों की टीम कृष्ण के माखनचोर लीला का बहुत ही सुंदर तरीके से चित्रण किया।
रासलीला के दौरान प्रासंगिक परिधान में श्रीकृष्ण गोपियों संग नृत्य करने व माखन चुराने के दृश्य प्रस्तुत किये गए। यज्ञ समिति द्वारा आये श्रद्धालुओं के लिए रोज प्रवचन के बाद प्रसाद की व्यवस्था की गई है। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख ललिता देवी, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जीप सदस्य पवन चौधरी, सकलदेव यादव, दिलीप यादव, रंजीत यादव समेत कई लोग तन मन से जुटे हुए हैं।