Dhanwar: माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भू-माफिया व दलालों के खिलाफ निकाला विरोध मार्च



धनवार, गिरिडीह

भाकपा माले ने सोमवार को गिरिडीह के धनवार में भू-माफिया के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया. इस दौरान पूरे धनवार में विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें पुरुष नेता रामेश्वर चौधरी, शंकर पासवान, नेमचंद राम, जीतू राम सहित बड़ी संख्या में पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए. विरोध मार्च धनवार के चडगर से शुरू हुआ इस दौरान पूरे धनवार का भ्रमण कर खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां माले की ओर से धरना दिया गया.

इस विरोध मार्च व धरने के दौरान धनवार के भूमाफिया व दलालों के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. धरने में मौजूद पुरुष कार्यकर्ताओं ने कहा कि यहां पूरे धनवार को भूमाफियाओं ने अपने कब्जे में ले लिया है. पदाधिकारियों व पुलिस की मिलीभगत से धनवार के भू-माफियाओं का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है।

इसका प्रत्यक्ष प्रमाण धनवार थाना कांड संख्या 86/23 है, जिसमें धनवार पुलिस एक बेकसूर के खिलाफ मामला दर्ज कर भू-माफियाओं को बचाने का प्रयास कर रही है। अब भू-माफिया गरीबों की जमीन लूटने में लगे हैं, इन भू-माफियाओं को सरकार और सरकार के जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है. धरने में सरिता देवी, पुष्पा देवी, कंचन देवी, फुलवा देवी, दुलारी देवी सहित बड़ी संख्या में महिला नेता भी शामिल हुईं।