पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. इसमें एक ही परिवार की तीन महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। यह घटना रविवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे की है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण 24 परगना थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया.
मृतकों के नाम जमुना दास (65), उनकी बेटी पंपा घाटी और पोती जयश्री (10) हैं। हालांकि इस घटना में कितने लोग झुलसे हैं इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते में पश्चिम बंगाल में इस तरह की यह दूसरी बड़ी घटना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात में कम से कम 30 लोगों को इलाके से अवैध पटाखा निर्माण इकाई चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान अलग-अलग घरों से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है. अधिकारी ने बताया कि घटना में मारे गए तीनों लोग एक मंजिला मकान की छत पर थे जहां विस्फोट हुआ। डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को पास के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिस घर में धमाका हुआ है, वहां की छत पर पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री थी। अधिकारी ने बताया, हमने इलाके में छापेमारी कर पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कम से कम 20,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किए हैं, साथ ही कहा कि यह अवैध कारोबार है। इस आरोप में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है और इसके कारणों की जांच की जा रही है.' गौरतलब है कि 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी. ब्लास्ट के आरोपी की 19 मई को ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।