Gawan: भाकपा माले द्वारा निकाला गया प्रतिवाद मार्च, नारेबाजी करते हुए पहुंचे वन विभाग कार्यालय



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को भाकपा माले द्वारा गलत तरिके से आदिवासियों को जमीन से बेदखल करने के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेश्वर यादव ने की जबकि मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। प्रतिवाद मार्च की शुरूवात प्रखंड कार्यालय से की गई। वहां से सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए वन विभाग कार्यालय के पास पहुंचे व जमकर नारेबाजी की।

मौके पर विचार व्यक्त करते हुए हुए राजकुमार यादव ने कहा कि पिछले 12 भी को ग़लत तरिके से आदिवासियों की जमीन को दखल किये जाने के खिलाफ वन विभाग को स्मार पत्र सौंपा गया था। कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री रहने के बाबजूद आदिवासी समुदाय को जमीन से बेदखल किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 
वन विभाग द्वारा आदिवासियों को जंगल से बेदखल और फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जिसे लेकर आज आक्रोश मार्च निकाला गया है। ढिबरा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे हजारों की संख्या में लोग बेरोज़गारी का दंश झेलने के लिए विवश हो गये हैं। क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने क्षेत्र को चमकाने का वादा किया था लेकिन आज उनका दर्शन भी दुर्लभ हो गया है। 

यहां के गरीब मजदूर भूखमरी के कामगार पर है वहीं उनके रह रहे जमीन के ट्रेंच काटकर कब्जा किया जा रहा है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। भाकपा माले जल जंगल जमीन से आदिवासियों को बेदखल किए जाने के कृत्य को कभी बर्दास्त नहीं करेगी। यदि इस दिशा में विभाग द्वारा ठोस पहल नहीं किया गया जो भाकपा माले वन विभाग कार्यालय में हजारों आदिवासियों, किसान मजदुरों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेगी।