Gawan: जंगली नील गाय का मांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, झोपड़ी में बेच रहा था मांस



गावां, गिरिडीह

गावां थाना क्षेत्र के धनेता गांव में वन विभाग की टीम ने जंगली नील गाय के मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी धनेता गांव निवासी शुक्रर उर्फ गुड्डू भूला है। वह जंगल से नील गाय के बच्चा को मारकर धनेता के एक झोपड़ी में उसका मांस को बेच रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग को मिली। 

सूचना के बाद वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर वनकर्मियों को भेजा गया। जहां लगभग ढाई किलो मांस, खाल आदि के साथ वनकर्मियों ने मौके पर ही शुक्रर उर्फ गुड्डू भूला को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बरामद मांस को वन प्रक्षेत्र कार्यालय गावां ले जाया गया। 

प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। किसी भी सूरत पर वन्यप्राणियों की हत्या कर उसे बेचने नहीं दिया जायेगा। मौके पर प्रभारी वनपाल पवन चौधरी, वनरक्षी राजेंद्र प्रसाद, बम शंकर वर्मा, जिलाजित कुमार, छोटू दास आदि थे।