गिरिडीह
बिजली बोर्ड के गिरिडीह सर्किल में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली नई योजनाओं को लेकर गिरिडीह सर्किट हाउस में बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, बगोदर विधायक विनोद सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी सहित बिजली बोर्ड के जीएम प्रतोष कुमार शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे जिले में 180 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं। जबकि शहर में प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं।
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को नए मीटर के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी नए काम केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत होने हैं। इसमें 55 करोड़ की राशि से शहर में प्रीपेड मीटर लगाने हैं और इसके लिए बिजली बोर्ड को समय से टेंडर प्रक्रिया शुरू करनी होगी. जबकि इस आरडीएसएस योजना में पूरे जिले में 1800 किलोमीटर तक नई केबल बिछाने की योजना भी शामिल है।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि हर जिले में नई व्यवस्था के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाए और इसके लिए अब आधारभूत संरचना में बदलाव किया जा रहा है. इस दौरान बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि कई बार बिजली की चपेट में आने से लोगों की मौत भी हो जाती है. परिजनों को केवल ढाई लाख तक का मुआवजा दिया जाता है। बगोदर विधायक ने इसे बढ़ाकर 5 लाख करने का सुझाव दिया। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पांच लाख स्वीकृत करने की पहल की।