दुमका
दुमका जिले में चंद घंटों के अंतराल में अलग-अलग इलाकों में चार सड़क हादसों में देवर-देवर समेत छह लोगों की मौत हो गयी. रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भलसुमार मोड़ के पास बुधवार देर रात डीजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 18 वर्षीय हरधन राय की मौत हो गयी. जबकि सुरेश राय (25) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी रेफर करने पर धनबाद में मौत हो गई।
बारात में जा रहे थे साला-बहनोई
मृतक हरधन और सुरेश रिश्ते में साले बहनोई थे। दोनों लोग बुधवार की देर रात महुबना पंचायत के कथलडीह गांव से पोडैहाट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डीजे लोड पिकअप वाहन ने बाइक सवार को भलसुमार मोड़ के पास धक्का मार दिया.
हाइवा-ट्रक की टक्कर में चालक और हेल्पर की हुई मौत
उधर, दुमका-पाकुड़ मार्ग पर काठीकुंड के मधुबन के पास पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार तड़के कार और ट्रक की टक्कर हो गयी, जिसमें कार के चालक और हेल्पर की मौत हो गयी. मारे गए थे। खलासी विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक कुंदन कुमार साह की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों पाकुड़ जिले के तलपहाड़ी, बहिरग्राम के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
तालझाडी के समीप युवक की मौत
वहीं देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह तालझाड़ी थाने के कृष्णा लाइन होटल बहेगा गांव के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य हादसे में घायल हो गये. सड़क हादसे में मरने वाला युवक विकास राणा (20) नावाडीह-सबजोर पंचायत थदिलपारा, सोनारायठाडी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. घायल भी उसी गांव के रहने वाले थे।
शादी में जा रही बस से कुचलकर एक की हुई मौत
दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर पथरिया के समीप गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे बारात लेकर लौट रही बस ने एक व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामगढ़ प्रखंड के भटूड़िया बी पंचायत के चिहुटिया गांव निवासी लखी राय (40) के रूप में हुई है.