Giridih: शास्त्री नगर दुर्गा मंडप में चोरों ने मंदिर में रखी दानपेटी तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम


गिरिडीह

अब गिरिडीह शहर में भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं है। पिछले एक-दो माह से नगरीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। नगरीय क्षेत्र के शास्त्री नगर दुर्गा मंडप में देर रात चोरों ने मंदिर में स्थापित दानपात्र तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी गोपाल पांडेय मंदिर का ताला खोलने पहुंचे। इसके बाद चोरी की घटना की जानकारी पूजा समिति के पदाधिकारियों को दी गई.

क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज करने की मांग 

इधर, मामले की जानकारी होने पर संजय कुमार सिन्हा, राजकमल राज, रंजय बरदियार, पिंटू कुमार, रंजीत सहित पूजा समिति के अन्य सदस्य भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया गया कि मामले की जानकारी नगर थाना को दे दी गयी है. लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी और इलाके में पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की है.

विगत हो कि इससे पूरा झंडा मैदान के पुराना जेल परिसर के समीप स्थित मंदिर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया था. यहां से चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी व दान पेटी तोड़कर नकदी चोरी कर फरार हो गए थे।