Gawan: स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़ा पर निकाली जागरुकता रैली


गावां, गिरिडीह

पंचायत स्तरीय स्वच्छता पखवाड़े के तहत गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरुआ के बच्चों द्वारा सेरुआ पंचायत के प्रधान गुरु सहाय रविदास के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई. 

जागरूकता रैली स्कूल प्रांगण से प्रारंभ हुई। इस दौरान रैली द्वारा सेरुआ पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण किया गया। वहीं, रैली पूरी पंचायत का भ्रमण करते हुए स्कूल प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी के दौरान बच्चे स्वच्छता को लेकर नारे लगा रहे थे। 

इस मौके पर मुखिया गुरु सहाय रविदास ने कहा कि पंचायत स्तरीय स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूरी पंचायत में यह अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छता पखवाड़ा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। 

इस दौरान जहां भी गंदगी होगी उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से साफ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी लोग एक साथ पूरे मन से अभियान में शामिल हों। 

उन्होंने कहा कि सेरुआ पंचायत में कई जगहों पर गंदगी देखी जा रही है, उसे भी इस अभियान के तहत साफ किया जाएगा.