Gawan: श्री शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के भेलवा गांव में सोमवार को श्री शिव शक्ति महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. शिव परिवार की प्रतिमाओं के गांव भ्रमण के साथ ही भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं के साथ सैकड़ों पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।

पीले वस्त्र और चुनरी पहने श्रद्धालु महिलाएं और कुंवारी कन्याएं कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण कर रही थीं। यज्ञ स्थल से कलश यात्रा पटना चौक, नगवां व चक गांवों के मुख्य भाग में भ्रमण करते हुए नगवां नदी पहुंची. यहां पूजा-पाठ कर अपने-अपने कलश में जल भरकर कई गांवों का भ्रमण कर कलश यात्रा वापस यज्ञशाला पहुंची।

बाद में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ मंडप में कलश की स्थापना की गई। बताया गया कि श्री शिव शक्ति महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा भेलवा में पांच दिनों तक रात्रि में प्रवचन प्रवचन देंगे। मंदिर निर्माण सह यज्ञ समिति भेलवा के अध्यक्ष ने बताया कि महायज्ञ का समापन 26 मई को भव्य भंडारे के साथ होगा.