Jharkhand: बिहार के युवक का शव रामगढ़ से बरामद, विशाल कुमार सिंह यूपी के अयोध्या में था सिविल इंजीनियर



रामगढ़

रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-23 के धमनाटांड़ के समीप गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. इसकी पहचान विशाल कुमार सिंह (24 वर्ष) पिता नगीना सिंह, ग्राम पोस्ट सदोखर, प्रखंड चेनारी जिला रोहतास, बिहार के रूप में की गयी है. अहले सुबह इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक यूपी के अयोध्या में एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर था और वह अपने दोस्तों को घर जाने की बात कहकर निकला था।

शव बरामद करने के बाद रामगढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दूरभाष से दी. पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक बैग बरामद किया गया है. जिसमें कई दस्तावेजों और उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसा लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बताया जाता है कि युवक यूपी के अयोध्या में एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर था और अपने दोस्तों को घर जाने का कहकर निकला था, लेकिन गोली कैसे पहुंची यह जांच का विषय है. बताया जाता है कि मृतक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। इसके साथ ही मृतक के पास से उसका मोबाइल भी गायब है।