Ranchi : 400 करोड़ की लागत से बने टाटा कैंसर अस्पताल का सीएम हेमंत सोरेन करेंगे आज उद्घाटन


Tata Cancer Hospital In Jharkhand

सीएम हेमंत सोरेन आज यानी शुक्रवार को राजधानी रांची के कांके में टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे. वर्तमान में अस्पताल में ओपीडी सहित 82 बिस्तरों की व्यवस्था है। इसकी आधारशिला 10 नवंबर 2018 को रतन टाटा और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रखी थी। अक्टूबर 2022 से ओपीडी और इनडोर इलाज शुरू हुआ था। यहां कैंसर की सभी जांच और इलाज समेत रेडियोथैरेपी, कीमोथैरेपी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

झारखंड के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है. उन्हें अब कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। कैंसर रोगियों को टीएमएच मुंबई के अलावा अन्य महानगरीय कैंसर अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान में रिम्स में झारखंड के कैंसर मरीजों का इलाज चल रहा है।

टाटा कैंसर अस्पताल में 82 बेड 

इस टाटा कैंसर अस्पताल में एक साल से ओपीडी संचालित की जा रही है। 12 मई के बाद यहां इंडोर कैंसर मरीजों का इलाज भी शुरू हो जाएगा। अस्पताल में अभी 82 बेड हैं, जिनमें से 50 फीसदी यानी 41 बेड स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित हैं। अस्पताल में 14 ऑपरेशन थिएटर और 28 बेड का आईसीयू भी होगा। इसके अलावा यहां आवासीय परिसर भी बनाया जाएगा।

 टाटा ट्रस्ट ने किया है अस्पताल का निर्माण

इस अस्पताल की खास बात यह है कि इसमें इलाज के साथ-साथ कैंसर पर भी शोध होगा। अस्पताल को मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर की तर्ज पर विकसित किया जाना है। इस अस्पताल का शिलान्यास 10 अक्टूबर 2018 को किया गया था। अब करीब तीन साल में यह अस्पताल सुचारू रूप से संचालित होने के लिए तैयार है।