बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
झारखंड सरकार द्वारा विधुत उपभोक्ता के लिए एक बड़ा मौका दिया है. बता दे झारखंड सरकार द्वारा बिजली ब्याज माफी योजना लाया गया है. जिसमें विधुत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी तोफा है.
ब्याज माफी योजना को लेकर बिरनी प्रखंड के छः पंचायतों में दो दो दिनों करके कैम्प लगाया जाएगा. जिसमें पड़रिया बिरनी, केशोडीह, बलगो,पेशम,जरीडीह और मखमार्गो पंचायतों में कैम्प लगाया जाएगा बता दे कि इस योजना से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है झारखंड सरकार वैसे लोगो जिनका बिजली बिल पचास हजार से अधिक और न्यूनतम है.
बिरनी के छः पंचायतों के लिए अलग अलग तिथि जारी किया गया.है यह जानकारी विधुत कनीय अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया.साथ मे ये भी बताया गया कि जो भी उपभोक्ता पुरे बिजली बिल एक साथ जमा करते हैं तो उस उपभोक्ता को सो यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी और उपभोक्ता इसका का लाभ उठा सकते हैं.