Gopalganj: शीघ्र सबेया हवाई अड्डा से उड़ान सेवा शुरू होगी और थावे मैं मेडिकल कॉलेज बनाने का शुभारंभ होगा : सांसद


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश

गोपालगंज जिले के गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के गवन्दरी फकीराना वार्ड नंबर 3 में नासिर मियां के घर से पडरौना पट्टी स्कूल तक पीसीसी पथ के निर्माण कार्य एवं गोपाल नगर परिषद क्षेत्र श्रीराम नगर वार्ड नंबर 26 में पीसीसी पथ लक्ष्मी साह के घर से जदयू नेता ललन मांझी के घर तक नवनिर्मित पीसीसी पथ का शिलापट्ट लगा एवं फीता काटकर लोकार्पण किया गोपालगंज के लोकप्रिय सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने सांसद विकास मद से नवनिर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन भी किया। 

उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि 2024 में भारत का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को बनाना है। सांसद ने कहा कि शीघ्र सबेया हवाई अड्डा से उड़ान सेवा शुरू होगी और थावे मैं मेडिकल कॉलेज बनाने का शुभारंभ होगा। 
        
वही जनता दल यू के प्रदेश महासचिव पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहां कि आजादी के बाद गोपालगंज से पहला कोई सांसद बना है, जो सदन से लेकर सड़क तक और शहर से लेकर गांव तक विकास के प्रति सजग रहते हुए विकास का कार्य कर रहा है। और जिले के विकास के लिए सतत् प्रयासरत रहते हैं। समाज में अमन चैन, सद्भाव ,सामाजिक समरसता को बनाए रखने में रात लगे हैं। इनकी महानता है कि समाज के आम और खास सबको एक साथ मान सम्मान देते हैं और सब की बातें सुनते हैं। 

श्री पटेल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार विकास के साथ शांति सुरक्षा सद्भाव भाईचारा बनाए रखने का काम कर रही है। वही केंद्र में बैठी सरकार बेरोजगारी महंगाई पर चुप्पी साधी हुई है , और संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है । 2024 लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर देश को महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से बचाने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और केंद्र में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।

उद्घाटन समारोह में माननीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन जी के साथ जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल, नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र कुमार चौधरी, अंचल अधिकारी रजत कुमार ,जदयू नेता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ललन माझी, राघवेंद्र कुमार सिंह, राम आशीष सिंह ,राधेश्याम साहनी, धर्मराज सिंह पटेल , डा ललन राय, जोगेंद्र राम, अरविंद पटेल, बुलेट सिंह, शंभूनाथ सिंह, इबरार खान , कांग्रेस नेता रविंद्र नाथ सिंह, उदय सिंह पटेल , साहेबजाद अली, मोहम्मद तोहिद, मोहम्मद नईम अख्तर ,मोहम्मद अजीम मूल हक, मुन्ना ठाकुर, मुखिया उपेंद्र शाह, मोहम्मद साहेआलम , राहुल कुमार, चेतन श्रीवास्तव , सोनू अंबेडकर, लालबाबू राम, विनय मांझी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।