Birni: निजी जमीन बता कर पहले सामुदायिक भवन का निर्माण रोका, अब अर्धनिर्मित भवन को किया जा रहा जमींदोज




बिरनी, गिरिडीह

बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैडीह पंचायत स्थित बोरोटोला में अर्धनिर्मित सामुदायिक भवन को तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर ग्रामीण व पूर्व मुखिया ने आपत्ति जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी ओर भवन को तोड़ने वाले रीतलाल वर्मा ने इसे अपना निजी भवन बताया है।  

जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह अर्धनिर्मित भवन सामुदायिक भवन था, जो वर्ष 2004-2005 में विधायक मद से निर्माण किया जा रहा था। भवन निर्माण के अभिकर्ता भीखो महतो उर्फ शिवनन्दन महतो थे। उन्होंने कहा कि अभिकर्ता के पुत्र राहुल वर्मा राजधनवार अंचल में राजस्व कर्मचारी हैं और उनका कहना है कि कौन क्या करेगा देख लेंगे। सामुदायिक भवन को अभिकर्ता के पुत्र राहुल कुमार द्वारा अपने राजस्व कर्मचारी होने का धोष दिखाते हुए भवन को तोड़ा जा रहा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर रीतलाल वर्मा ने कहा कि यह उनकी निजी जमीन है और इसका अर्धनिर्मित भवन भी हमने ही बनाया है। यदि सामुदायिक भवन का प्रमाण विभाग देगी तो इसे मैं इससे बेहतर निर्माण कर ग्रामीणों को सौंप दूंगा। 

इधर जानकारी देते हुए मुखिया इस्लाम अंसारी ने कहा कि अर्धनिर्मित भवन को लेकर अभिकर्ता से कई बार बातचीत भी की गई थी कि इस भवन निर्माण को पूरा कर लिया जाए तब उन्होंने कहा राशि नही है और काम को रोक रखा था। वहीं पूर्व मुखिया रूप नारायण वर्मा तथा दर्जनों लोगों ने भी कहा कि यह अर्धनिर्मित भवन सामुदायिक भवन ही है, किसी का निजी भवन नही है। इनलोगों ने पहले इस जमीन को ग़ैरमजूरवा बताया और सामुदायिक भवन के योजना मद से निर्माण प्रारम्भ किया। बाद में इन्होंने कहा यह हमारी रैयती जमीन में है इसलिए इसे नही बनने देंगे और निर्माण कार्य लटक गया।