Birni: धूमधाम के साथ गायत्री परिवार ने मनाया गंगा दशहरा, अखंड जाप एवं संध्याकालीन दीप महायज्ञ का हुआ आयोजन



बिरनी, गिरिडीह

 बिरनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में मंगलवार देर शाम गंगा दशहरा व गायत्री जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गायत्री महामंत्र का 12 घंटे का अखंड जप और संध्या दीप महायज्ञ संपन्न हुआ।

मौके पर उपस्थित अखिल विश्व गायत्री महा परिवार के बोकारो उपजोन समन्वयक बुधन प्रसाद वर्मा ने कहा कि गायत्री मंत्र में वे सारे तत्व बीज रूप में मौजूद हैं जिसकी एक सार्थक मनुष्य को आवश्यकता है। इसलिए गायत्री को वेदमाता, ज्ञान गंगोत्री, संस्कृति, जननी एवं आत्मबल की अधिष्ठात्री कहा गया है। बता दें, कि भलुआ, बिशनपुर, डुमरुआ, सरंडा, मंझिलाडीह, तुलाडीह, भरकट्टा, मनकडीहा आदि गांव के श्रद्धालुओं ने समारोह में भाग लिया। 

कार्यक्रम के दौरान रामचंद्र प्रसाद, बिशेश्वर साव, विश्वनाथ पंडित, सहदेव तिवारी, मुकेश कुमार, पंकज केसरी, दशरथ महतो, ताराकांत गुप्ता, प्रवीण कुमार, बालगोविंद वर्मा, बासुदेव यादव, रामजी यादव, अशोक कुमार दास, पूनम भदानी, अंजू भदानी, कंचन, ललिता, सुखदेव ठाकुर, दिनेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।