चतरा
टीएसपीसी के उग्रवादियों ने एक बार फिर तबाही मचाई है। टंडवा थाना क्षेत्र के शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के फुलवरिया स्थित पुल संख्या 106 पर आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया. निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में आग लगा दी गई। कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एक दर्जन हथियारबंद उग्रवादी उक्त स्थान पर पहुंचे और जमकर तांडव किया. पोकलेन मशीन में आग लगा दी। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों की जमकर पिटाई की और इलाके में दहशत फैलाने के मकसद से हवा में कई राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद टीएसपीसी ने सब जोनल कमेटी के नाम एक पर्चा छोड़ा है।
प्रपत्र में कहा गया है कि सभी भ्रष्ट नेता, भू-दलाल, कोयला माफिया, डीओ धारक, ट्रांसपोर्टर और निर्माण कंपनियां सावधान रहें, टीएसपीसी संस्था ने सूचित किया कि क्षेत्र में चल रहे सभी कार्य संगठन से बात किए बिना शुरू नहीं किए जाने चाहिए. नहीं तो मौत का सामना करना पड़ेगा। स्वयं जिम्मेदार होंगे। उसी घटना के बाद पुलिस उग्रवादियों के हाथ लग गई। पुलिस ने चरमपंथियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है.