Bengabad: महिला की फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में बेंगाबाद पुलिस ने सात लोगों पर किया केस दर्ज



बेंगाबाद, गिरिडीह

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बडदवारा पंचायत के रहमत नगर में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में ससुराल वालों के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक फाहिमा खातून के पिता कासिम अंसारी द्वारा थाने में दिये गये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 121/23 दर्ज किया गया है.

इस मामले में महिला और पुरुष को लेकर कुल सात लोगों को नामजद किया गया है. इसमें मृतक के पति सयुम अंसारी व उसके भाई सोनू अंसारी, पिता महबूद मियां व उसकी पत्नी नईम अंसारी व उसकी पत्नी महबूद मियां की छोटी बेटी आदि का नाम शामिल है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि चितमडीह पंचायत के महतोडीह गांव निवासी कासिम अंसारी की पुत्री फाहिमा खातून की शादी बडवारा पंचायत के रहमतनगर के महबूद पुत्र सयुम अंसारी के साथ दस वर्ष पूर्व हुई थी.

दोनों के वैवाहिक जीवन में दो बेटे और एक बेटी है। इसके बाद ससुराल वाले फहीमा को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उसने दावा किया कि ससुराल वालों ने सबूत मिटाने के लिए उसकी बेटी की हत्या कर दी और उसे फांसी पर लटका दिया। घटना के बाद से ससुराल वाले घर से फरार हैं। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बता दें कि रहमत नगर में मंगलवार की सुबह 27 वर्षीय एक महिला ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.