Bihar: गोपालगंज के शिक्षकों ने नाराज होकर नयी शिक्षा नीति के विरोध में दिया धरना



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

बिहार सरकार की नई शिक्षा नीति से नाराज गोपालगंज के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अंबेडकर चौक पर सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार जिस तरह से नई शिक्षा नीति लाकर बिहार के सभी शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

यदि सरकार इस नई शिक्षा नीति को शीघ्र वापस नहीं लेती है तो आने वाले चुनाव में बिहार के सभी शिक्षक सरकार का विरोध करेंगे जिसका खामियाजा नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार को भोगना होगा। शिक्षकों का आरोप था कि उनलोगो द्वारा सरकार पर काफी विश्वास किया गया था। परंतु यह सरकार शिक्षकों के साथ विश्वासघात कर रही हैं। 

विदित हो कि बीते तीन दिनों से बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में आज तीसरे दिन पंचदेवरी, विजयीपुर, हथुआ सहित कई प्रखंड के शिक्षक अंबेडकर चौक पर इकट्ठा हुए और कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति लाकर शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहती है अगर सरकार अपनी इस शिक्षा नीति को वापस नहीं लेती है तो बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ इस लड़ाई को और धारदार बनाएगा तथा जब तक सरकार अपना कदम पीछे नहीं हटाती है यह लड़ाई और तेज गति से आगे बढ़ती जाएगी।