Bihar: गोपालगंज जिले के डीएम की डेड लाइन भी बीत गयी, अब तक बंद पड़े डुमरिया पुल की वेन्ट की नहीं हुयी सफाई



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

जल संसाधन विभाग के सचिव, गोपालगंज के जिलाधिकारी, मुख्य अभियंता आदि ने एन एच ए आई को प्रोजेक्ट निदेशक को पत्र लिखकर डुमरिया पुल के बंद सात वेंट की सफाई के निर्देश अनेकों बार दिए तथा इसके लिए डेड लाइन भी तय की गयी परन्तु नतीजा सिफर रहा। गोपालगंज के जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी ने जल संसाधन मंत्री संजय झा से बातें कर सचिव को पत्र लिखा था।

इस पत्र के आलोक में एन एच ए आई के प्रोजेक्ट निदेशक को डुमरिया पुल के सभी बंद वेंट को पंद्रह म ई तक साफ कराने के लिए निर्देशित किया था किन्तु समय सीमा समाप्ति के बाद भी डुमरिया पुल के बंद पड़े सात वेंट की सफाई नहीं हुई और ऐसी स्थिति में बाढ़ के खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सात वेंट के शिल्ट और मलवे के कारण गंडक नदी का डुमरिया पुल के नीचे प्रवाह बंद है।
  
जल संसाधन विभाग के गोपालगंज के एक अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में विभाग पत्र लिखकर थक चुका है,अब किसी प्रकार की अनहोनी होती है और आम आवाम परेशानियों में पड़ता है तो इसकी सारी जबाबदेही एन एच ए आई की होगी।

पहली मार्च 2023 को जल संसाधन विभाग ने इस आधार पर एन एच ए आई को एन ओ सी दिया था कि नदी के जलप्रवाह को कंस्ट्रक्शन निर्माण और मैटेरियल से मुक्त रखा जाय,चोक हो चुके वेंट को फ्री किया जाय,जमा शिल्ट को पूर्णतया हटाना सुनिश्चित किया जाय आदि,पर एन एच ए आई के द्वारा सब कुछ अनदेखी होती रही। जिस कारण नदी में बाढ़ के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता।