बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता को गोली मार दी. इसके बाद भीड़ का भयानक चेहरा देखने को मिला। लोगों ने गोली मारकर भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया सह राजद नेता सुखराम महतो बीरपुर थाना क्षेत्र के बरहरा लाका टोल के रहने वाले हैं. बीरपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव के पास एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
भीड़ के हत्थे चढ़ा हत्यारा
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले युवक का नाम सौरव है. गोली मारने के बाद वह भीड़ के हाथों चढ़ गया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में उन्हें भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में उसके कुछ साथी भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस गोली मारने की घटना के कारणों की जांच कर रही है।
बाइक से घर लौट रहा था मृतक
सुखराम महतो के परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर बड़हरा गांव आ रहा था. रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस मामले में परिजनों ने बीरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मॉब लिंचिंग मामले की भी जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।