Indian Railways: ट्रैकमैन की होशियारी से बाल-बाल बची उत्कल एक्सप्रेस, पटरी टूटने से हो सकता था बड़ा हादसा


Indian Railways

हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे से बाल-बाल बची। ट्रैकमैन और चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रैकमैन की सूचना पर चालक ने फरां ट्रेन रोक दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सोनुआ टुनिया रेलवे स्टेशन के बीच पटरी टूट गई 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे हावड़ा-मुंबई रेल मुख्य मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ तूनिया रेलवे स्टेशन के बीच राउरकेला की ओर जा रही थी. इसी बीच सोनुआ तूनिया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी टूटी मिली है. उसी समय उत्कल एक्सप्रेस उसी ट्रैक से गुजर रही थी।

ट्रैकमैन ने उत्कल एक्सप्रेस के चालक को सूचना दी 

ट्रैकमैन ने तत्काल उत्कल एक्सप्रेस के चालक को रेल पटरी की क्षतिग्रस्त स्थिति की जानकारी दी. जिसके बाद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन रोक दी। उसके बाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत की गई। रेल पटरी को दुरुस्त करने में करीब एक घंटे का समय लगा। जिसके बाद सुबह 9:15 बजे ट्रेन को मौके से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

हावड़ा मुंबई मेन रोड पर एक घंटे तक परिचालन ठप रहा 

यह महज इत्तेफाक ही था कि रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की सूचना समय रहते मिल गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अगर इस क्षतिग्रस्त ट्रैक पर ट्रेन तेज गति से चल रही होती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था. हालांकि इस घटना के बाद हावड़ा मुंबई मेन रोड पर डाउन लाइन पर करीब 1 घंटे तक परिचालन ठप रहा.