पटना
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना में मामला दर्ज किया गया है. सीएम प्रमोद सावंत पर बिहारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. जदयू नेता मनीष सिंह ने यह मामला दर्ज कराया है और मांग की है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बिहार आकर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए. जदयू नेता ने कहा कि सीएम जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए और लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
जदयू नेता ने कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कोर्ट में आकर जवाब देना होगा। जदयू नेता ने कहा कि बिहार के लोग अपनी काबिलियत के दम पर बाहर रहते हैं। अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. ज्यादातर आईएएस, आईपीएस और आईआईटी इंजीनियर बिहार से बनते हैं। गोवा के सीएम को यह पता होना चाहिए
दरअसल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा था कि गोवा में ज्यादातर अपराध यूपी-बिहार के लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां होने वाले 90 फीसदी से ज्यादा अपराधों में यूपी और बिहार के मजदूर शामिल हैं. गोवा के सीएम के इस बयान की आलोचना हो रही है. बिहार के राजनीतिक दल इस बयान का विरोध कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गोवा के सीएम के बयान की कड़ी निंदा की है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब गोवा के सीएम ने बिहार की जनता का अपमान किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का यह बयान शर्मनाक है. उन्होंने बिहार और बिहार के लोगों का अपमान किया है। तेजस्वी ने पूछा- बीजेपी नेता बिहार की जनता से इतनी नफरत क्यों करते हैं? केंद्र की भाजपा सरकार भी बिहार के हक और हक की मांग को लेकर उदासीन बनी हुई है।