Atique Ahmad: शाइस्ता तक कैसे पहुंचा अतीक अहमद का काला धन? अधिवक्ता हनीफ ने खोला राज



उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पुलिस बुधवार को अतीक अहमद मामले के जीवित गवाह शौलत हनीफ खान को पुलिस रिमांड पर धूमनगंज थाने ले आई. पुलिस ने हनीफ से पूछताछ की और फिर उसे उसके घर ले गई। पुलिस ने हनीफ की निशानदेही पर घर से कुछ सामान और हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने पहले शौकत हनीफ खान से दो घंटे तक पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौके से हनीफ के घर से 9 एमएम का पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. सूत्रों के मुताबिक हनीफ के घर से बरामद पिस्टल उसे अतीक ने दी थी. इसके साथ ही पुलिस ने एक एप्पल फोन समेत कुल 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में किया गया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल अतीक के वकील व खान सौलत हनीफ ने पुलिस के सामने अपने 161 बयान में स्वीकार किया कि वह उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उमेश पाल की फोटो असद को भेजी गई थी और असद ने वह फोटो शूटरों को भेजी थी।

हनीफ पेशे से वकील हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह उमेश पाल की हत्या के खिलाफ था। यह बात उसने अतीक को भी समझाई थी। हनीफ की दलील थी कि कोर्ट में मामला बहुत अच्छे से चल रहा है, इसलिए कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

हनीफ ने पुलिस को बताया कि अतीक अहमद किसी भी हाल में उमेश पाल को जिंदा नहीं देखना चाहता था। इसके लिए वह किसी भी तरह की कीमत चुकाने को तैयार थे। हनीफ ने कहा कि मना करने के बावजूद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या करवा दी।

पुलिस ने हनीफ से रिमांड के दौरान अतीक अहमद के रुपयों के लेन-देन के बारे में भी पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक हनीफ हवाला के जरिए अतीक के क्राइम सिंडिकेट के पैसे लेता था और सियास्ता को भेजता था. हालांकि हनीफ इस बारे में खुलकर कुछ भी कहने से बचते रहे।

पुलिस सूत्रों की माने तो उमेश पाल की हत्या के समय असद क्रेटा कार से निकला था। शाइस्ता इस बात से बहुत नाराज़ हुई और अतीक से पूछा कि वह बाहर क्यों आया! अतीक ने कहा कि दुनिया को पता चलना चाहिए कि वह शेर का बच्चा है। बताया गया कि पूछताछ के दौरान अचानक हनीफ की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे भी जांच के लिए अस्पताल ले गई।