पटना
पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है. उनके 13 से 17 मई तक होने वाले कार्यक्रम को लेकर बिहार महागठबंधन खासकर राजद के नेता लगातार उन पर हमलावर हैं. बागेश्वर बाबा लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव के निशाने पर हैं.
तेज प्रताप यादव ने पहले कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा बिहार में हिंदुओं को मुसलमान बनाने आ रहे हैं तो उन्हें पटना में नहीं घुसने देंगे. इसके बाद अब तेज प्रताप यादव ने कहा है कि देखते हैं किसमें इतनी ताकत है. नीतीश सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने DSS के लड़कों के साथ तैयारी की फोटो और वीडियो शेयर किया है.
तेज प्रताप ने कहा है कि हमारे डीएसएस के लड़के बाबा बागेश्वर का विरोध करने को तैयार हैं. तेज प्रताप यादव द्वारा बाबा बागेश्वर के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के बाद बाबा बागेश्वर के समर्थन में कई और संगठन सामने आए हैं. इनमें सवर्ण सेना से लेकर क्षत्रिय सेना तक शामिल हैं।
दरअसल, बिहार में बाबा बागेश्वर बाबा के पटना में लगने वाले दरबार को लेकर सियासत तेज है. मंगलवार को राजद नेता और नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बागेश्वर बाबा को धमकी देते हुए कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनका भी वही हाल होगा जो राम यात्रा निकालने वाले लालकृष्ण आडवाणी का होगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने लालकृष्ण आडवाणी को जेल भेजा, बागेश्वर बाबा को जेल भेजने का काम तेजस्वी यादव करेंगे.
जबकि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिना नाम लिए बागेश्वर बाबा पर तंज कसा था कि कैसे लोग बाबा बनते हैं और फिर जेल जाते हैं। इससे पहले जाप प्रमुख पप्पू यादव ने भी बाबा बागेश्वर के चमत्कार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बाबा चमत्कारी हैं तो वे अमीर गरीब का फर्क मिटा सकते हैं. सेना को सीमा से हटाओ। अमीर और गरीब के बीच की खाई को मिटाओ। चमत्कारों से भारत का भला करो।