आरा
भोजपुर जिले में पारिवारिक विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके चाचा और चाची पर लगा है। शादी के एक दिन पहले ही युवक की हत्या कर दी गई थी। युवक की हत्या के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शगुन का गीत गाती स्त्रियां जोर-जोर से रोने लगीं। शादी वाले घर में हर तरफ हाहाकार मच गया है। घटना भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित संकट मोचन मुहल्ले की है.
जमीन विवाद में हत्या
घटना के संबंध में बताया जाता है कि संकट मोचन मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर गोपाल जी सिंह के शिक्षक पुत्र मनीष कुमार की शादी पीरो थाना क्षेत्र के पचमा गांव में तय हुई थी. सोमवार को शादी की तारीख तय हुई थी, घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. इसी बीच शादी के ठीक एक दिन पहले रविवार को उसकी गोतिया ने बड़ा कांड कर दिया। जमीन विवाद को लेकर दूल्हा बनने से पहले ही चाचा-चाची और उनके बेटे ने मनीष पर लकड़ी की रॉड से हमला कर अधमरा कर दिया।
आरोपी चाचा-चाची हुए फरार
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन मनीष को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। वहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इससे पहले कि परिजन मनीष को लेकर पटना पहुंचते, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे की मौत से नवादा के संकट मोचन मोहल्ले ही नहीं बल्कि पीरो के पचमा गांव में भी हहाकार मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सभी आरोपी मोहल्ले से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.