Nalanda: ग्रैंड बिरियानी महल का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन, लजीज बिरयानी का लोग उठा सकेंगे लुत्फ




नालंदा,  बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा 

बिहारशरीफ के पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप ग्रैंड बिरियानी महल का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया ।जबकि इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार मौजूद थे । इस मौके पर सभी अतिथियों का संचालक मोहम्मद दिलशाद करीम उर्फ राजा ने बुके और अंग वस्त्र प्रदान कर किया ।इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रैंड बिरियानी महल में लोगों को लजीज व्यंजन का स्वाद चखने का मौका मिलेगा ।

उन्होंने अपनी ओर से संचालक को शुभकामनाएं दी ।बिरयानी खाने के शौकीन लोगो के लिए ग्रैंड बिरयानी महल का शुभारंभ हुआ है।संचालक मोहम्मद दिलशाद करीम उर्फ राजा ने कहा बिरयानी महल में कुशल कारीगरों के द्वारा एक से बडकर एक लजीज व्यंजन बनया जाता है । खास कर बिरयानी खाने के शौकीन लोगो के लिए तरह तरह के बिरयानी उपलब्ध हैं । साथ ही साथ चिकन, मटन, टिक्का ,कोरमा, पनीर, कबाब जैसे लजीज व्यंजन का लोग लुफ्त उठा सकते है । 

यहां साफ सुथरा फुल्ली एयर कंडीशन और शांति पूर्ण माहौल मिलेगा, उन्होंने शहर वासियों से अनुरोध है की आप अपने परिवार के साथ आए और तरह तरह के लजीज व्यंजन का लुफ्त उचित मूल्य पर लुत्फ उठाए। इस मौके पर मोहम्मद असगर शमीम, मोहम्मद गुलरेज अंसारी, छोटन बिहारी, अरशद अली, पप्पू खा रोहेला के अलावा अन्य गन्यमान लोग मौजूद थे।